राष्ट्रीय

क्या क़ानून से ऊपर हैं तीनों खान

दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े तुरंत अभी मैसेज करें 9458877900 दिव्य पोर्टल में विज्ञापन लगाएं और वह भी कम कीमत में और अपने व्यवसाय को  पहुंचाए आसमान की ओरl

 

Rs traders जहां आपको मोबाइल की सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी

 address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444

कुछ आइटम से देखें और इनके पर नजर डालकर अपने जीवन में अपनाएं जो आपकी लाइफ को बना देगे एकदम cool. STALLONE PROFESSONAL GAMING HEADSET

BRAVO PROFESSIONAL GAMING HEADSET

क्या क़ानून से ऊपर हैं तीनों खान, इनके दुबई कनेक्शन की जांच क्यों नहीं: सुब्रह्मण्यम स्वामी

भाजपा के राज्यसभाः सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बॉलीवुड के तीनों खान पर करारा हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या ये क़ानून से ऊपर हैं जो कनेक्शन की जांच नहीं की जा रही है? सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या पर भी शक जताते हुए अधिवक्ता ईशकरण भंडारी से कहा है कि वो इस मामले में कोर्ट जाने के विकल्पों को देखें। बता दें कि तीनों खान पहले से ही जनता की आलोचना का सामना कर रहे हैं।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच के लिए भी आवाज़ उठाई है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी ने माँग की गई कि तीनों खानों की संपत्ति की जांच की जाए। स्वामी ने सवाल उठाया कि बॉलीवुड के तीन बाहुबली सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान सुशांत सिंह राजपूत के कथित आत्महत्या मामले पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? उन्होंने विदेश, खासकर दुबई में उनकी सम्पत्तियों की जांच के लिए भी आवाज़ उठाई।

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ट्विटर पर पूछा, “किसने उन्हें बंगले गिफ्ट किए? कैसे उन्होंने इतनी बड़ी संपत्ति खरीदी? प्रवर्तन निदेशालय की एसआईटी, आईटी और सीबीआई द्वारा इसकी जांच की जानी चाहिए। क्या तीनों खान कानून से ऊपर हैं?” इससे पहले उन्होंने अधिवक्ता भंडारी को सुशांत सिंह राजपूत मामले में तथ्यों की जांच कर के सीबीआई जांच की गुंजाइश पर विचार करने को कहा था।

बता दें कि शेखर सुमन ने स्पष्ट कहा था कि उन्हें इस बता पर यकीन नहीं है कि सुशांत सिंह राजपूत जैसा मजबूत इरादों वाला और प्रतिभाशाली व्यक्ति आत्महत्या कर सकता है। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होता तो वो कोई न कोई सुसाइड नोट ज़रूर छोड़ जाते। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले में सीबीआई जांच के लिए दबाव बनाने हेतु ‘जस्टिस फॉर सुशांत फोरम’ की स्थापना की है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य है तानाशाही और गुटबाजी ख़त्म करना और माफियाओं पर लगाम लगाना।

बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत और रवीना टंडन के अलावा निर्देशक अभिनव सिंह कश्यप ने भी बॉलीवुड में गुटबाजी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी। बकौल अभिनव, वो लोग ऐसे सफेदपोश हैं जिनके सभी से अच्छे सम्बन्ध हैं और इस खेल में सभी शामिल हैं। उनकी थ्योरी है- “हमाम में सब नंगे हैं, जो नहीं हैं, उनको नंगा करो क्योंकि अगर एक भी पकड़ा गया तो सभी पकड़े जाएंगे।”