राष्ट्रीय

दिग्विजय सिंह अमित शाह को ऐसा क्या बोल गए

दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी Jude 945 8877 900 एवं दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाएं और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओरl

 एक नजर विज्ञापन की ओर

अग्रवाल स्वीट्स में में जाकर और भी प्रतिष्ठानों का मजा ले सारी मिठाइयों का जरूर एक बार सेवन आइए हम आपको दिखाते हैं क्या-क्या बनता है स्पेशल सिद्धबली में

अग्रवाल स्वीट्स का घेवर खाएं शुद्ध देसी घी से निर्मित बना

अग्रवाल स्वीट्स का  छोला भटूरा खाएं और अपने दोस्तों को भी खिलाएं

हमारे यहां सारी तरह की मिठाइयां मिलती है रसगुल्ला काला, रसगुल्ला सफेद,, काजू कतली, मिल्क केक अपने हाथ से तैयार हुई शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाइयों का सेवन कीजिए hundred percent Shuddh se Nirmit🌹🌹🌹8171703720 proprietor कार्तिक अग्रवाल.

Read this news

दिग्विजय बोले- हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा, अमित शाह अस्पताल में

भोपाल : कोरोना संकट के बीच अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन पर बवाल जारी है. कल ही उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण की कोरोना से मौत हो गई है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इस पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजरअंदाज करने का नतीजा है.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, ‘सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नजर अंदाज करने का नतीजा- 1. राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पॉजिटिव, 2- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमल रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास, 3- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में. 4- अमित शाह कोरोना पॉजिटिव.’

सनातन हिंदू धर्म की मान्यताओं को नज़र अंदाज करने का नतीजा।
१- राम मंदिर के समस्त पुजारी कोरोना पोजिटिव
२- उत्तर प्रदेश की मंत्री कमला रानी वरुण का कोरोना से स्वर्गवास
३- उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष कोरोना पोजिटिव अस्पताल में।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
कोरोना संक्रमितों की गिनती कराते हुए दिग्विजय सिंह ने लिखा, ‘5- मध्यप्रदेश के भाजपा के मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में, 6- कर्नाटक के भाजपा के मुख्यमंत्री कोरोना पॉजिटिव अस्पताल में. मोदी जी आप अशुभ मुहूर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं?

मोदी जी आप अशुभ मुहुर्त में भगवान राम मंदिर का शिलान्यास कर और कितने लोगों को अस्पताल भिजवाना चाहते हैं? योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए। आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यो तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं?

— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
दिग्विजय सिंह ने पूछा, ‘इन हालातों में क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री को क्वारनटीन नहीं होना चाहिए? क्या क्वारनटीन में जाने की बाध्यता केवल आम जनता के लिए है? प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री के लिए नहीं है? क्वारनटीन की समय सीमा 14 दिवस की है.’

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘योगी जी आप ही मोदी जी को समझाइए. आपके रहते हुए सनातन धर्म की सारी मर्यादाओं को क्यों तोड़ा जा रहा है? और आपकी क्या मजबूरी है जो आप यह सब होने दे रहे हैं? मैं मोदी जी से फिर अनुरोध करता हूं कि 5 अगस्त के अशुभ मुहुर्त को टाल दीजिए.’

भगवान राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के केंद्र हैं और हज़ारों वर्षों की हमारे धर्म की स्थापित मान्यताओं के साथ खिलवाड़ मत करिए।

— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 3, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद भगवान राम मंदिर निर्माण का योग आया है, अपनी हठधर्मीता से इसमें विघ्न पड़ने से रोकिए.’

राम मंदिर के भूमिपूजन पर सवाल उठाने के दौरान दिग्विजय सिंह ने अपने एक ट्वीट में अमित शाह को देश का प्रधानमंत्री बताया. इसके बाद दिग्विजय सिंह ट्रोल होने लगे. बाद में दिग्विजय सिंह ने एक और ट्वीट करके कहा, ‘त्रुटि के लिए क्षमा प्रार्थी हूं. अमित शाह गृहमंत्री हैं ना कि प्रधानमंत्री. क्षमा करें.’