Thursday, October 17, 2024

राष्ट्रीय

बिकी गई 70 साल पुरानी कंपनी

दिव्य प्रभात  portal में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े9458877900

 एक नजर विज्ञापन की और

आइए कुछ कॉलेज की फैसिलिटी  पर नजर डालेंगे

यह है वह कॉलेज की बिल्डिंग का नजारा जो आपके बच्चे के मन को भाए दोबारा Delhi aur Chandigarh Kyon Jana Jab SD College of law Muzaffarnagar hi hai aapka Apna Purana

कॉलेज की वह कैंटीन जहां खाने-पीने का समान स्वच्छता के माध्यम से सब कुछ मिलता है वह भी बिल्कुल घर जैसा

यह वह हॉल है जहां पर एलएलबी के छात्र वकीलों की तरह  अभ्यास करते हैंl

पढ़िए पूरी खबर

बिक गई 70 साल पुरानी भारतीय मसाला कंपनी सनराइज, 2150 करोड़ रुपए में हुआ सौदा

नई दिल्‍लीः तंबाकू, सिगरेट, होटल और एमएफसीजी दिग्गज कंपनी आईटीसी ने मसाला कंपनी सनराइज फूड्स प्राइवेट को खरीद लिया है। आईटीसी के मुताबिक उसने सनराइज फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (SFPL)के सारे शेयर 2,150 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। पूरा सौदा कैश-फ्री, डेट-फ्री आधार पर हुआ है।

 

सनराइज की इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा हासिल

आईटीसी ने कहा कि कंपनी ने 27 जुलाई, 2020 को सनराइज की इक्विटी शेयर पूंजी का 100 प्रतिशत हिस्सा हासिल कर लिया है। इसके साथ ही अब सनराइज और उसकी दो सब्सिडियरी, सनराइज शीतग्रह प्राइवेट लिमिटेड और हॉबिट्स इंटरनेशनल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भी आईटीसी की स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी बन गई हैं। इससे पहले 24 मई को आईटीसी ने घोषणा की थी कि वह एसएफपीएल का अधिग्रहण करेगी।

 

70 साल पुराना ब्रांड है सनराइज

सनराइज पूर्वी भारत में मसालों की सबसे बड़ी कंपनी है। सनराइज 70 साल पुराना ब्रांड है। आईटीसी ने कहा है इसके आशीर्वाद रेंज के मसालों की तेलंगाना और आंध्र में काफी अच्छी मौजूदगी है। कंपनी हाई क्वालिटी मसालों की सबसे बड़ी उत्पादक और निर्यातक कंपनियों से एक है।

 

फिलहाल सनराइज के कोलकाता, आगरा, जयपुर और बीकानेर में फैक्ट्रियां हैं। सनराइज फूड्स के अधिग्रहण से आईटीसी देश के बड़े हिस्से में अपनी मौजूदगी और बढ़ा पाएगी। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान सनराइज फूड्स का टर्नओवर 591.50 करोड़ रुपए का रहा था।