Thursday, November 21, 2024

राजनीति

‘कॉन्ग्रेस नेता गिरफ्तार’ आतंकियों को भगाने का आरोप, कॉंग्रेस पार्टी का काला सच आया सबके सामने ?

ADD.

Mr Grover Mein winter sale शुरू हो चुकी है यह सेल कल तारीख 7. 12. 2020 से 12. 12.20 तक रहेगी तो इस सेल का फायदा जरूर उठाएं वह कैसे अब हम बताएंगे

500 rupee kiमोबाइल एसेसरीज खरीदी निश्चित आपको उसमें पांच पर्सेंट की छूट दी जाएगी

2. ऐसी अगर आपने हजार रुपे की मोबाइल ऐसी सीरीज खरीदी निश्चित उसमें आपको 10 पर्सेंट की छूट मिलेगी

Ubonका bluetooth speaker wave Guru यह आपको खरीदने पर MRP rate per अगर आपने परचेज किया तो निश्चित आपको दूसरा पीस इसके साथ फ्री मिलेगा

अगर यह आपको यू बोर्न की टाइप सी cirrus सीरीज बिल्कुल फ्री चाहिए तो साडे ₹500 की मोबाइल एसेसरीज खरीदें और बिल्कुल फ्री ले जाए लेकिन जल्दी कीजिए और फोन घुमाई है या फिर आपको हमने बता दिया है कि कब से कब तक का है

अगर यह आपको ubon का phone buddy mobile pyramid stand बिल्कुल फ्री चाहिए वह भी एक नहीं पूरे दो तो सिर्फ मोबाइल एसेसरीज ₹300 की खरीदिएl

दिव्य प्रभात के पोर्टल में विज्ञापन लगवाए और अपने व्यवसाय को पहुंचाएं आसमान की ओर एवं दिव्य प्रभात के व्हाट्सएप ग्रुप से अभी जुड़े 9458877900R. S TRADERS (GROVERS MOBILE)BS NAME HI KAFHI HAI PURE CITY ME JAHA SAB TARAH KI MOBILE KI ACC. MILTHI HAI ADD. NIKAT BALAJI CHOWK RAJ MAHAL KE BRABAR GALI MERs traders जहां आपकोmobileकी सारी ऐसी सीरीज बहुत ही आसान दाम में arthat reasonable rate mein में मिल जाएगी.address निकट बालाजी चौक मंदिर के पास वाली गली में जो आपको मोबाइल की सारी एसएस सीरीज के साथ बहुत ही अच्छे दाम में बहुत सारी वैरायटी के साथ अपने स्टाइल को बनाए कूल कुछ ब्रांडेड चीजें अपनाकर अपनी लाइफ को अपडेट करके चेंज करें ग्रोवर मोबाइल के साथ बाकी जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें मोबाइल number +917060441444, इन सब चीजों का आनंद पाएं only on Grover mobile.

Read news

‘कॉन्ग्रेस नेता गिरफ्तार’ आतंकियों को भगाने का आरोप, कॉंग्रेस पार्टी का काला सच आया सबके सामने ?

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बृहस्पतिवार (दिसंबर 10, 2020) देर शाम शोपियाँ जिले में आतंकियों को भगाने के आरोप में कॉन्ग्रेस नेता गौहर अहमद वानी (Gowhar Ahmed Wani) को गैर-कानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत शोपियाँ से गिरफ्तार किया है।रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉन्ग्रेस नेता गौहर अहमद वानी, जो कि पेशे से वकील भी है, दक्षिण कश्मीर में इमाम साहब शोपियाँ का निवासी है। उसे गत 7 दिसंबर को आतंकवादियों को भगाते हुए पकड़ा गया था। दरअसल, कुछ आतंकवादी एक कार में यात्रा कर रहे थे और जब भारतीय सेना के 44 राष्ट्रीय राइफल्स ने को ट्रेंज़ इलाके के बाबा खदर रामपुरा चौक पर उसे रोका, तो आतंकवादी भाग निकले और कार को परगाचू के पास छोड़ दिया।सुरक्षाबलों द्वारा पीछा किए जाने पर आतंकवादी कार छोड़कर भाग निकले जबकि गौहर वानी कार से कूद गया था और खुद को पीड़ित बताने का नाटक किया। बाद में, गौहर से पूछताछ की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस सिलसिले में यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है।अधिकारीयों ने बताया कि कॉन्ग्रेस नेता वानी आतंकवादियों को शरण दे रहा था और उन्हें केंद्रशासित प्रदेश में परिवहन के साधन मुहैया करा रहा था। जम्मू कश्मीर पुलिस के अनुसार, वह आतंकी संगठनों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) के रूप में काम कर रहा था और आतंकवादियों का बचाव करता आया है। घटना के दिन कॉन्ग्रेस नेता आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को भगा रहा था।गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब पीडीपी नेता वहीद पारा को भी शुक्रवार (नवंबर 27, 2020) को 15 दिनों के लिए राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) की हिरासत में भेजा गया है। पीडीपी नेता वहीद पारा को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों के साथ 2019 के संसदीय चुनावों के दौरान अपना समर्थन प्राप्त करने के लिए कथित रूप से साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।वहीं, जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। चुनाव के मद्देनजर सरकार ने घाटी में सुरक्षाबलों की संख्या बढ़ाई है। लेकिन इस बीच आतंकी संगठन लगातार घाटी में सुरक्षाबलों, नेताओं पर हमले की फिराक में हैं। लेकिन सभी खुफिया एजेंसी सतर्क हैं और लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी हैं।