
*बसपा के दिग्गज नेता बसपा छोड़ सपा में आएं*,
*सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने की घोषणा*
*मुज़फ्फरनगर*
*समाजवादी पार्टी में अन्य दलों के नेताओ का अपनी पार्टी छोड़कर आने का सिलसिला जारी है समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज बसपा के पुराने दिग्गज व फाउंडर नेता सुरेश चंद पाल शाहपुर वालों ने आज समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष ग्रहण की सुरेश चंद पाल शाहपुर व बुढाना क्षेत्र में पिछड़े समाज मे भारी असर रखते है वह बसपा में लोकसभा प्रभारी,जिला प्रभारी,ज़िला सचिव,जिलाध्यक्ष भाईचारा कमेटी,विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक पदों पर रह चुके तथा जिला पंचायत सदस्य भी रहे है सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहाकि समाजवादी पार्टी का जनाधार प्रत्येक समाज मे बढ़ रहा है,तथा 2022 में समाजवादी पार्टी प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाएगी, प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहाकि सुरेश चंद पाल जैसे नेताओं को सपा में पूरा सम्मान दिया जाएगा इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिनअग्रवाल,सपा के वरिष्ठ नेता शौकतअंसारी,विन्यपाल पूर्व प्रमुख,डाक्टर नूर हसन सलमानी,यूवा नेता शुजाअत राणा,इरशाद मलिक मौजूद रहे*,