Saturday, November 2, 2024

क्राइम

आत्महत्या के लिए उकसाने में आरोपित पति गिरफ्तार, महिला ने दो बच्‍चों संग ट्रेन के आगे कूदकर दी थी जान

लखनऊ। निशातगंज में फातिमा अस्पताल के पास शुक्रवार की सुबह दो बच्चों के साथ मधु गुप्ता के ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर जी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपित पति शशिभूषण गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। शशिभूषण के खिलाफ मधु के पिता ने महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
मधु के पिता सत्यप्रकाश निवासी गाजीपुर रेवती ने आरोप लगाया था कि शशिभूषण गुप्ता, उसकी मां, बहन और अन्य परिवारजन दहेज की आए दिन मांग करते हैं। दहेज की मांग पूरी न होने पर बेटी के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे। शशिभूषण और उसके घरवालों ने बेटी मधु को इतना अधिक प्रताड़ित किया कि उसने आठ साल और ढाई साल के बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आरोपित निशातगंज वाल्दा कालोनी स्थित एकता बिल्डिंग का रहने वाला है।
यह था पूरा मामला : शुक्रवार की सुबह मधु अपने बड़े बेटे अनय को महानगर स्थित सीएमएस स्कूल छोड़ने के बहाने घर से लेकर निकली थी। छोटे बेटे अमीश को गोद में लिया। इसके बाद वह फातिमा क्रासिंग के पास पहुंची और वहां जैसे ही ट्रेन आते देखा तो दोनों बच्चों के साथ कूद गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने अनय की स्कूली ड्रेस से शिनाख्त की थी।
बैकुंठधाम में हुआ था तीनों का अंतिम संस्कार : शनिवार की दोपहर तीनों का अंतिम संस्कार बैकुंठ धाम में हुआ था। परिवारजन और मायकेवालों की मौजूदगी में मधु का दाह संस्कार किया गया था। वहीं, दोनों बच्चों के शवों को दफनाया गया था। अंतिम संस्कार के दौरान वहां पर मौजूद हर एक व्यक्ति की आंखे नम थी।