क्राइमराष्ट्रीय

90 हजार की रिश्वत लेते समय असम सरकार में ACS केके शर्मा गिरफ्तार, घर से 49 लाख रुपये बरामद

गुवाहाटी। असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जब टीम ने असम सरकार में अतिरिक्त संयुक्त सचिव (ACS) केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय की टीम को केके शर्मा के आवास से तलाशी के दौरान 49.247 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की है।
अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा गिरफ्तार
असम पुलिस की सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक निदेशालय को असम सरकार के अतिरिक्त संयुक्त सचिव केके शर्मा के बारे में रिश्वत लेने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम ने उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि केके शर्मा सुरक्षा फर्म लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए एक शिकायतकर्ता से 90,000 रुपये की रिश्वत ले रहे थे। इसी दौरान उनकी गिरफ्तारी की गई। टीम को उनके आवास से 49 लाख रुपये की नकदी भी मिली है।
बिल घोटाले मामले में 8 लोगों की हुई थी गिरफ्तारी
इसके अलावा असम के विशेष सतर्कता विभाग ने गुवाहाटी नगर निगम में करोड़ों रुपये के जाली बिल घोटाले के सिलसिले में बड़ी कार्रवाई की थी। विशेष सतर्कता विभाग की टीम ने गुवाहाटी नगर निगम के ओएसडी, छह कार्यकारी अभियंताओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।
असम पुलिस को पहले भी मिली है कामयाबी
बता दें कि इससे पहले असम पुलिस ने बीते बुधवार को कार्बी आंगलोंग जिले से 10 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं को जब्त किया था। साथ ही पुलिस ने प्रतिबंधित दवाओं के साथ चार तस्करों को भी गिरफ्तार किया और दो वाहन भी जब्त किए थे। इसके अलावा असम पुलिस ने गुरुवार को असम-मेघालय सीमा के जोरबाट क्षेत्र के पास दो हजार किलो से अधिक कंट्राबेंड ड्रग्स (गांजा) पकड़ा था। जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये थी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram