Sunday, November 24, 2024

राज्य

आफताब का नार्को टेस्ट आज, महरौली-गुरुग्राम के जंगलों में फिर सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली। दिल्ली के महरौली में लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर हत्याकांड के आरोपित आफताब अमीन पूनावाला का गुरुवार को नार्को टेस्ट किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो गुरुवार को रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब को नार्को टेस्ट के लिए ले जाया जा सकता है। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने बताया कि पॉलीग्राफ टेस्ट यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट में आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। उसने श्रद्धा की हत्या और शव के टुकड़े फेंकने की बात कबूल कर ली है। आफताब ने बताया कि रिश्ते में शक के चलते श्रद्धा उससे दूर जाना चाहती थी, जिसके कारण उसने उसकी हत्या कर दी।
सुरक्षा के होंगे कड़े इंतजाम
सोमवार को रोहिणी के एफएसएल से पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आफताब को लेकर जा रही पुलिस वैन पर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद आफताब की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस और अधिक सतर्क हो गई है।
नई गर्लफ्रेंड पहली बार आई सामने
श्रद्धा की हत्या के सिर्फ 12 दिन बाद आफताब एक डेटिंग ऐप से नई युवती के संपर्क में आया था, जो बाद में उसकी गर्लफ्रेंड बन गई। बुधवार को दिल्ली पुलिस ने पेशे से डॉक्टर युवती का बयान दर्ज किया।
समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अक्टूबर में आफताब ने नई गर्लफ्रेंड को दो बार अपने फ्लैट पर बुलाया था। इस दौरान श्रद्धा के शव के कुछ टुकड़े घर में ही मौजूद थे। युवती ने दिल्ली पुलिस को बताया कि आफताब का व्यवहार बिल्कुल सामान्य था, जिसके कारण उसे कभी भी शक नहीं हुआ।