राज्य

आखिर शहर के इन हिस्सों में कब पहुंचेगी मेट्रो, यहां देखें प्रस्तावित नए रूट

लखनऊ। आखिर अपनी मेट्रो शहर के अन्य गलियों से कब गुजरेगी, वहां के जाम पर लगाम कब लगेगी और लोगों के लिए सहूलियत का संसाधन कब बनेगी? ऐसे कई सवाल शहर में मेट्रो चलने के पांच साल बाद भी लोगों की जुबान पर हैं, क्योंकि मेट्रो की कनेक्टिविटी जितनी होनी चाहिए, फिलहाल उतनी नहीं है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसी) पांच सितंबर को अपनी पांचवीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है।
विस्तार के नाम पर अभी मेट्रो का संचालन राजधानी में चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन के बीच हो रहा है, जिसे नार्थ साउथ कारिडोर कहां जाता है। दूसरा कारिडोर ईस्ट वेस्ट कारिडोर शासन स्तर पर जरूर बढ़ा है, लेकिन 74 किमी. मेट्रो का खाका आज भी फाइलों में दबा पड़ा है। वहीं, आबादी का ग्राफ हर साल तेजी से बढ़ता जा रहा है। जब तक मेट्रो की शहर में कनेक्टिविटी नहीं बढ़ेगी, तब तक राजधानी में उसके चलने का कोई विशेष फायदा लोगों को नहीं मिलेगा। मेट्रो में यात्रियों की संख्या का ग्राफ बढ़ाना है और भविष्य के लिए शहर की लाइफ लाइन बनाना है तो मेट्रो का विस्तार जरूरी है।
चारबाग से पुराने लखनऊ में चलने वाली मेट्रो हो या शहर के अन्य हिस्सों में मेट्रो का संचालन, उसके लिए अस्सी मीटर के प्लेटफार्म बनने थे। उद्देश्य था कि मेट्रो कम बजट में लोगों को परिवहन की सुविधा पहुंचाएगी। अलग-अलग मेट्रो रूटों के बने प्रस्तावों का प्रजेंटेशन होने के बाद भी किसी प्रोजेक्ट को गति नहीं मिल सकी। इस कारण शहर में आज ट्रैफिक एक बड़ी समस्या बन गई है। वहीं जिस रूट पर मेट्रो का संचालन है, वहां जाम जैसी समस्या न के बराबर है, क्योंकि 70 हजार से अधिक लोग मेट्रो में सफर कर रहे हैं।
लखनऊ में प्रस्तावित मेट्रो रूट

राजाजीपुरम से आइआइएम
चारबाग से पीजीआइ
मुंशी पुलिया से जानकीपुरम
इंदिरानगर से सीजी सिटी
सीजी सिटी से एयरपोर्ट
सचिवालय से सीजी सिटी
अभी मेट्रो दे रहा यह सुविधाः मेट्रो में अधिक से अधिक यात्री सफर करे, इसके लिए गो स्मार्ट कार्ड पर प्रति यात्रा दस फीसद की छूट दे रखी है। इसके अलावा सुपर सेवर कार्ड की सुविधा है, इसमें 1400 रुपये में तीस दिन तक असीमित यात्रा है। खास बात है कि गो स्मार्ट कार्ड की तरह सुपर सेवर कार्ड हस्तांतरित करके, कोई भी सफर कर सकता है। इसी तरह एक दिन व तीन दिन के लिए टूरिस्ट कार्ड की सुविधा भी है। वहीं, किराया पांच साल से नहीं बढ़ा है और एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया के बीच किराया सिर्फ साठ रुपये है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram