Monday, November 25, 2024

अंतरराष्ट्रीय

कोरोना के बाद अब ब्रिटेन में मिला मंकीपाक्‍स वायरस का मामला, जानें क्‍या हैं लक्षण

After Corona, now a case of monkeypox virus found in Britain, know what are the symptoms

लंदन। कोरोना वायरस के बाद एक और वायरस का खतरा बढ़ गया है। ब्रिटेन में मंकीपाक्‍स वायरस का पहला मामला मिला है, जिसका लिंक नाइजीरिया की यात्रा से है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंकीपाक्‍स वायरस के एक मामले की पुष्टि की है, जोकि चूहों जैसे संक्रमित जानवरों से मनुष्यों में फैलने वाला एक वायरस है।
ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने कहा कि मंकीपाक्स एक दुर्लभ वायरल संक्रमण है, जो लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है। आमतौर पर एक हल्की आत्म सीमित बीमारी होती है। इसमें अधिकांश लोग कुछ हफ्तों में ठीक हो जाते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में गंभीर बीमारी हो सकती है।
यूकेएचएसए में क्‍लीनिकल ​​और उभरते संक्रमण के निदेशक डा कालिन ब्राउन ने शनिवार को कहा कि इस बात पर जोर देना महत्वपूर्ण है कि मंकीपाक्स लोगों के बीच आसानी से नहीं फैलता है। आम जनता के लिए समग्र जोखिम बहुत कम है। हम एनएचएस इंग्लैंड और एनएचएस इंप्रूवमेंट (एनएचएसईआई) के साथ काम कर रहे हैं, ताकि उन व्यक्तियों से संपर्क किया जा सके, जिनके संक्रमण की पुष्टि से पहले मामले के साथ निकट संपर्क था, ताकि उनका आकलन किया जा सके और सलाह दी जा सके। यूकेएचएसए और एनएचएस ने आयातित संक्रामक रोग के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से स्थापित और मजबूत संक्रमण नियंत्रण प्रक्रियाएं की हैं और इनका सख्ती से पालन किया जाएगा।