एयरटेल और रिलायंस जियो जल्द कर सकती हैं 5जी सेवा की शुरुआत, टेलीकॉम सेक्टर में निकलेंगी बंपर नौकरियां
नई दिल्ली। टेलीकॉम मंत्रालय ने 5जी स्पेक्ट्रम आवंटन का काम पूरा कर लिया है। टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को टेलीकॉम कंपनियों से 5जी लांच की तैयारी शुरू करने के लिए कहा। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने एयरटेल और रिलायंस जियो देश में 5जी सेवा शुरू कर सकती है। 5जी सेवा के शुरू होने से टेलीकॉम सेक्टर में नई नौकरियां भी निकलने जा रही है। टीम लीज की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 में जुलाई से दिसंबर के बीच 47 फीसद टेलीकॉम कंपनियों में नई नियुक्तियां की जाएंगी।
दूसरी तरफ टेलीकॉम कंपनियां बिना किसी परेशानी के चंद घंटों में स्पेक्ट्रम आवंटन के पत्र दिए जाने पर सरकार की काफी सराहना कर रही हैं। भारती इंटरप्राइजेज के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने सरकार के इस प्रयास को इज ऑफ डूइंग बिजनेस का नायाब नमूना बताते हुए कहा कि बिना किसी परेशानी, बिना दोबारा गए, कुछ घंटों में आवंटन के पत्र दे दिए गए। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग के साथ 30 सालों के अपने अनुभव में पहली बार ऐसा महसूस कर रहा हूं।
मित्तल ने आश्चर्य जाहिर करते हुए कहा कि काम करने के तरीके में गजब का बदलाव आया है। यह एक ऐसा बदलाव है जो देश को बदल सकता है और विकसित राष्ट्र बनने के सपने को पूरा कर सकता है। एयरटेल, रिलायंस जियो, अदाणी डाटा नेटवर्क और वोडाफोन आइडिया ने स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए अब तक दूरसंचार विभाग को 17,876 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। हाल ही में सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम की नीलामी की है।