अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले- डेंगू के प्रकोप के बीच मुख्यमंत्री कर रहे चुनावी रैली

लखनऊ। यूपी में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 12 हजार के करीब पहुंच गया है। वहीं सरकार के पास कीटनाशन छिड़काव के लिए मिट्टी का तेल भी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने सरकार पर निशाना साधते हुए डेंगू के बढ़ते प्रकोप को सरकार की नाकामी बताया है।
डेंगू का कहर और सीएम दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में व्यस्त
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली की वजह से ही प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी सहित तमाम जिलों में रोजाना डेंगू के नए मरीज मिल रहे हैं। सरकारी सिस्टम लाचार है और मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में प्रचार करने में व्यस्त हैं।
डेंगू के मरीजों से जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल फुल
कानपुर, मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात सहित प्रदेश के कई जिलों में डेंगू के मरीजों का मिलना जारी है। जिलों में अभी तक एंटी लार्वा का छिड़काव भी शुरु नहीं हुआ है। जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल मरीजों से फुल हैं।
भाजपा ने जनता को दिखाया झूठा सपना
अखिलेश ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही इस हद तक है कि हाई कोर्ट को यह बताना पड़ गया कि उसे स्कूल कालेजों में फागिंग कराना चाहिए। भाजपा सरकार ने हर जिले में डेंगू से राहत के लिए डेडिकेटेड हास्पिटल का सपना दिखाया पर जब सरकार ही जनता के लिए समर्पित नहीं हैं तो वह अस्पताल कहां से बनाएगी?