राज्य

पांच दिन बाद शिमला पहुंची सभी ट्रेनें

शिमला

शिमला रेलवे स्टेशन पर पांच दिन के बाद पांच ट्रेनें पहुंचीं। हालांकि ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में गिरावट आई है। ट्रेनों में दिल्ली, चंडीगढ़ और पंजाब से पर्यटक आ रहे हैं। सभी ट्रेनों के सुचारू संचालन से यात्रियों को राहत मिली है। बता दें कि राजधानी में जतोग-समरहिल स्टेशन के बीच चल रहे गार्डर की लॉचिंग के काम के चलते पांच दिन के लिए सभी ट्रेनें तारा देवी रेलवे स्टेशन तक ही चल रही थी, जिससे लोगों को शिमला पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यात्री टैक्सियों या बसों में सफर कर शिमला पहुंचे। मगर अब पांच दिन के बाद सभी ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से शिमला रेलवे स्टेशन तक शुरू हो गया है।

मंगलवार को शाम को ट्रायल के बाद बुधवार को सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर शिमला रेलवे स्टेशन पहुंची। अब यात्रा कालका से सीधा शिमला रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। बता दें कि समर सीजन के मुकाबले इन दिनों ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटी है। समर सीजन में जहां रोजाना 2000 के करीब यात्री ट्रेनों में सफर कर रहे थे, वह संख्या अब घटकर 1000 रह गई है। मैदानी क्षेत्रों में स्कूलों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं जिस कारण लोगों ने शिमला की ओर आना बंद कर दिया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram