अंतरराष्ट्रीय

धार्मिक स्कूल में हुए हमले की अमेरिकी ने की निंदा, कहा- बच्चों को बिना डर के स्कूल जाने का अधिकार

काबुल। अमेरिका ने अफगानिस्तान के समांगन में हुए विस्फोट की निंदा की है और कहा है कि अफगानी बच्चों को बिना किसी डर के स्कूल जाने का अधिकार है। अफगानिस्तान के समांगन में हुए हमले में 16 लोगों की मौत हो गई है और करीब 24 लोग घायल हो गए हैं। अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि ने कहा कि समांगन से दुखद खबर सामने आई है। एक धार्मिक स्कूल पर हुए हमले में कई लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल भी हुए हैं। इस हमले में बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका इस मूर्खतापूर्ण हमले की निंदा करता है। सभी अफगान बच्चों को बिना किसी डर के स्कूल जाने का अधिकार है।’
विस्फोट में 16 लोगों की मौत, 24 घायल
मालूम हो कि अफगानिस्तान के समांगन के ऐबक शहर में बुधवार को जहदिया मदरसा में दोपहर की नमाज के दौरान विस्फोट हो गया, जिसमें करीब 16 लोगों की मौत हो गई है और 24 लोग घायल हो गए। टोलो न्यूज ने यह जानकारी दी है। टोलो न्यूज ने समंगन प्रांतीय अस्पताल के एक डॉक्टर के हवाले से बताया कि इस धमाके में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 27 अन्य घायलों को इस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दोपहर के नमाज के दौरान हुआ धमाका
तालिबान के एक अधिकारी ने कहा कि उत्तरी अफगानिस्तान में एक धार्मिक स्कूल में हुए बम विस्फोट में लगभाग 10 छात्रों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक यह धमाका उस समय हुआ, जब दोपहर की नमाज पढ़ी जा रही थी। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने बताया कि समांगन प्रांत की राजधानी ऐबक में हुए धमाके में कई अन्य घायल हो गए। हालांकि इस हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram