नई दिल्ली। सूरज बड़जात्या की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ऊंचाई ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया। पहले वीकेंड पर भी ऊंचाई ने टिकट खिड़की पर बेहतरीन कलेक्शन किया था। हालांकि, अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होने के बाद से ऊंचाई को कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, लेकिन फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने की पूरी कोशिश कर रही है।
पहले वीकेंड पर ही किया इंप्रेस
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेंज़ोंग्पा स्टारर ऊंचाई 11 नवंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.81 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था। वहीं, पहले रविवार को ऊंचाई का कलेक्शन 4.71 करोड़ पहुंच गया और फिल्म ने तीन दिनों के भीतर ही 10 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
मंगलवार को कमाए इतने करोड़
वीकेंड के बाद से ऊंचाई के कलेक्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म ने एक बार फिर छलांग मारते हुए दूसरे वीकेंड पर ठीक-ठाक कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कमाई दूसरे हफ्ते में ही 23 करोड़ के पार हो गई। हालांकि, अजय देवगन की हालिया रिलीज दृश्यम 2 की वजह से ऊंचाई को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को ऊंचाई का कलेक्शन पहली बार एक करोड़ के नीचे पहुंच गया और फिल्म ने महज 75 लाख का कलेक्शन किया, जबकि मंगलवार को फिल्म की कमाई में एक बार फिर गिरावट आई और ऊंचाई ने सिर्फ 70 लाख का बिजनेस किया। इसके साथ ही फिल्म का नेट कलेक्शन 25 करोड़ के पार हो गया है। ऊंचाई का अब तक का कलेक्शन…
पहला दिन- 1.81 करोड़
दूसरा दिन- 3.64 करोड़
तीसरा दिन- 4.71 करोड़
चौथा दिन- 1.88 करोड़
पांचवा दिन- 1.76 करोड़
छठवां दिन- 1.66 करोड़
सातवां दिन- 1.56 करोड़
आठवां दिन- 1.31 करोड़
नौवां दिन- 2.42 करोड़
दसवां दिन- 2.87 करोड़
ग्यारहवां दिन- 0.75 करोड़
बारहवां दिन- 0.70 करोड़
कुल कमाई- 25.07 करोड़