Saturday, November 23, 2024

राष्ट्रीय

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी का एक और समन, 13 जून को पेश होने का आदेश

Another ED summons to Congress leader Rahul Gandhi

नई दिल्ली । नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ईडी का नया नोटिस आया है। प्रवर्तन निदेशालय ने राहुल को 13 जून को जांचकर्ताओं के सामने पेश होने के लिए नया समन जारी किया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार यह जानकारी दी गई है।
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और नेता राहुल गांधी को 8 जून को तलब किया गया था। इस मामले को 2015 में जांच एजेंसी ने बंद कर दिया था।
कांग्रेस बोली-बदले की कार्रवाई कर रही भाजपा
बता दें कि ईडी द्वारा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल को समन जारी करने पर कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला था। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला और अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह समन भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए प्रतिशोध और बदले की राजनीति है जैसा कि वह देश के अन्य विरोधियों के साथ करती आई है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसका कोई मामला नहीं बनता है क्योंकि मामले को 2015 में बंद कर दिया गया था।