Ajab gazab

अपने ही बच्चों की अश्लील वीडियो बनाता था शख़्स, बाथरूम में लगा रखा था कैमरा, बीवी ने भिजवाया जेल

 

बच्‍चे मां-बाप को जान से भी प्‍यार होते हैं. उन्‍हें कई कुछ कह दे तो पहाड़ सिर पर उठा लेते हैं. खरोंच भी आ जाए तो असहनीय तकलीफ होती है. पर स्‍वार्थ में इंसान कभी-कभी इतना गिर जाता है कि उसे कुछ महसूस नहीं होता. यहां तक क‍ि वह अपने बीवी बच्‍चों को नहीं छोड़ता. आज हम आपको एक ऐसी ही घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. एक पिता अपने ही बच्‍चों की अश्लील वीडियो बनाने लगा. बच्‍चों के बाथरूम में कैमरा फ‍िट कर दिया और नहाते हुए वीडियो कैद करने लगा. जब बीवी ने कैमरा देखा तो उसका माथा ठनक गया. उसने तुरंत पुलिस बुलाई और जेल भिजवा दिया.

मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. 34 साल का एक शख्‍स अक्‍सर फोन अश्लील वीडियो देखा करता था. पत्‍नी को भी यह बात पता थी लेकिन वह नजरअंदाज करती थी. लेकिन एक दिन तो हद हो गई. बीवी गेस्‍ट बाथरूम की सफाई कर रही थी तो उसे वीडियो कैमरा नजर आ गया. वह हैरान रह गई. उसने हसबैंड से पूछा. पहले तो उसने इनकार करने की कोशिश की पर बाद में स्‍वीकार कर लिया कि कैमरा उसने ही लगाया है और जल्‍द इसे हटा देगा.

बीवी के पांव तले खिसक गई जमीन
मह‍िला का माथ ठनक गया. उसने बच्‍चों का बाथरूम भी खंगाला. पता चला कि शख्‍स ने वहां भी कैमरा लगा रखा था. यह देख बीवी के पांव तले जमीन खिसक गई. उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी. छानबीन हुई तो खुलासा हुआ कि यह शख्‍स दोनों बाथरूम के वीडियो रिकॉर्ड करता था. यहां तक क‍ि उसने अपने ही बच्‍चों की अश्लील वीडियो बनाई. इन्‍हें वह देखा करता था. अभी यह साफ नहीं है कि वह इन वीडियो को कहीं शेयर भी करता था या नहीं. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

webstory

महिलाओं वाले कपड़े पहनकर रहता है 3 बच्चों का बाप!

900 से अध‍िक अश्लील वीडियो मिले
कैमरों की हार्डडिस्‍क जब्‍त कर पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो वह और भी हैरान रह गई. इस शख्‍स ने अपने ही बच्‍चों की 900 से अध‍िक अश्लील वीडियो और तस्‍वीरें बना रखी थीं. फोरेंसिक जांच से पता चला कि सभी वीडियो कुछ महीनों के अंदर ही बाथरूम में बनाए गए थे. कई वीडियो में बच्‍चों के साथ एडल्‍ट भी थे. इनमें उसके घर आने वाले मेहमानों की भी अश्लील तस्‍वीरें थीं. उन्‍हें भी नहीं पता चल पाया कि उनकी तस्‍वीरें खींची जा रही हैं. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.