राजपुर रोड पर धड़ल्ले से काटी जा रही पहाड़ी, पेड़ों का भी कटान; डीएम से शिकायत
दूनघाटी में अवैध पहाड़ी कटान प्लीजेंट वैली एसोसिएशन की शिकायत डीएम से कार्रवाई की मांग संवाददाता, देहरादून। भौगोलिक और पर्यावरणीय दृष्टि से संवेदनशील दूनघाटी में 30 डिग्री से अधिक ढाल पर भवन निर्माण की अनुमति नहीं है। ऐसे ढलान को समतल करने की भी मनाही है। बावजूद इसके बिल्डर और...