मनोरंजन

वीकेंड के बाद पहले मंडे टेस्ट में धड़ाम ‘अवतार 2’, दोगुनी से भी ज्यादा गिरावट

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई जेम्स कैमरून की ‘अवतार:द वे ऑफ वॉटर’ (Avatar: The Way of Water) बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है। यह फिल्म महज चार दिनों में दुनियाभर में धुंआधार कमाई कर रही है। इस मूवी के जरिये दर्शकों को पेंडोरा की काल्पनिक दुनिया का वह अनुभव हुआ है, जो बहुत ही खास रहा है। ‘दृश्यम 2’ के बाद अगर कोई मूवी बहुत पसंद की जा रही है, तो वह है ‘अवतार 2।’ अंग्रेजी के साथ ही हिंदी डब भाषा में भी यह फिल्म दर्शकों का बराबर मनोरंजन कर रही है। शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बेहतरीन कमाई करने के बाद बारी है जानने की कि इस फिल्म ने वीक डे के पहले दिन कितने नोट छापे।
पहले मंडे टेस्ट में पास या फेल?
इस साल हॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई हैं। हॉलीवुड की फिल्म ‘थॉर लव एंड थंडर’ और ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने टिकट विंडो पर अच्छी संख्या में दर्शक जुटाए। इन दोनों फिल्मों के बाद अब ‘अवतार 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले वीकेंड पर ही फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने अवतार 2 के अब तक के कलेक्शन की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ‘#Avatar पहले वीक में एक्स्ट्राऑर्डिनरी फिल्म है…#South सर्किट्स में एक्सीलेंट यह मूवी नए बेंचमार्क्स सेट कर रही है…#North सेक्टर में भी यह मूवी सुपर्ब है, तीसरे दिन पर बड़ी संख्या में ग्रोथ देखी गई…शुक्रवार को फिल्म ने 41 करोड़, शनिवार को 42 करोड़, रविवार को 46+ करोड़ कमाए। टोटल 129 करोड़+ नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram