लखनऊ। सैरपुर में एक साल की बच्ची की हत्या के मामले में पुलिस ने उसके कपड़े बरामद कर लिए हैं। किशोर ने हत्या से पहले मासूम के कपड़े झाडिय़ों में फेंक दिए थे। पूछताछ के दौरान किशोर की निशानदेही पर पुलिस ने उसे झाडिय़ों से बरामद कर लिया। किशोर का कहना है कि मासूम के पिता आए दिन उसे, उसके दादा, दादी और मरी हुई मां को अपशब्द कहते थे। चार दिन पहले किशोर को दो थप्पड़ भी मारे थे। इसी से नाराज होकर उसने बदला लेने के लिए यह हत्या की थी।
एसीपी अलीगंज सैयद अली अब्बास ने बताया कि मासूम के पिता 12 मई की रात बड़ी बेटी के साथ एक परिचित की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए निकले थे। इस दौरान उनकी बच्ची पीछे-पीछे गली में आ गई थी। उसकी ओर उनका ध्यान भी नहीं गया था। उसी दौरान किशोर वहां पहुंच गया। उसने बच्ची को गोद में उठाया और स्कूल में लेकर चला गया था। इसके बाद उसके कपड़े उतार दिए।
शौचालय की टंकी में डालने के दौरान उसने बच्ची के दोनों पैर रस्सी से बांधकर उसमें एक ईंट लटका दी थी ताकि मासूम का शव पानी की टंकी से बाहर न निकले। स्थानीय लोगों ने किशोर को ब’ची को ले जाते देख लिया था, जिससे घटना का राजफाश हो सका। पुलिस ने साक्ष्य संकलन के बाद बाल अपचारी को बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे राजकीय बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
ये था मामला : सैरपुर में रहने वाली ब’ची का शव शुक्रवार रात दुगौर प्राथमिक विद्यालय के शौचालय की टंकी में मिला था। हत्यारे ने ब’ची के पैर में ईंट बांध दी थी ताकि उसका शव उतराकर ऊपर न आ सके। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक किशोर को गिरफ्तार किया था।