Saturday, November 23, 2024

क्राइमराज्य

पुलिस की गिरफ्त में आया बरेली का लिफाफा गैंग, सरगना सहित सात सदस्यों को पकड़ा, खुला राज

Bareilly's envelope gang caught by the police

बरेली। बरेली मंडल के शाहजहांपुर में लिफ्ट देकर महिलाओं व बुजुर्गों के जेवर ठगने वाले बरेली के लिफाफा गैंग के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से नकदी समेत करीब दो लाख रुपये के जेवर बरामद हुए है। गैंग के सरगना के पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके है।
सदर थाना क्षेत्र में बीते दो माह से लिफ्ट देकर ठगी करने की घटनाएं बढ़ गई थी। 17 अप्रैल को जीआरपी सिपाही बताकर क्षेत्र के बृज बिहार कालोनी निवासी अखिलेश कुमारी को कार में बैठा लिया था। जबकि 24 अप्रैल को हरदोई जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के मौलागंज गांव निवासी अधिवक्ता गौरव मिश्रा की मां रंजना मिश्रा को रोडवेज बस स्टैंड के पास से कार में लिफ्ट देने के बाद नकदी व जेवर ठग लिए थे।
इन महिलाओं के जेवर चेकिंग से बचने के नाम पर एक लिफाफे में रखवा लिए थे। इसके बाद लिफाफा बदल दिए थे। लगातार घटनाएं होने पर एसपी एस आनंद ने एसओजी को भी सदर पुलिस के साथ लगाया था। शनिवार देर रात पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों में बरेली जिले के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मुहल्ला बानखाना निवासी खुर्शीद, बरेली के ही कला थाना क्षेत्र के मुहल्ला स्वाले नगर निवासी मोबीन, सीबीगंज थाना क्षेत्र के मठिया मुहल्ला निवासी मुश्तकीम, बासमंडी थाना क्षेत्र के अहमद अली मुहल्ला निवासी इमरान उर्फ सोनू, किला थाना क्षेत्र के छीपी टोला मुहल्ला निवासी सानू सिंह, इसी मुहल्ले के मोहम्मद ईशान खां व बास मंडी थाना क्षेत्र के मोचियान मुहल्ला निवासी शावेज खान बताया।
जबकि दो आरोपित बरेली के किला थाना क्षेत्र के चौधरी तालाब मुहल्ला निवासी इकरार, बास मंडी थाना क्षेत्र के बाग अहमद अली मुहल्ला निवासी मुजाहिद की पुलिस तलाश कर रही है। खुर्शीद गिरोह का सरगना है। उसके पिता पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो चुके है।