Friday, November 22, 2024

राज्य

बीबीएमबी प्रबंधन तलब, बात नहीं सुन रहा बोर्ड, बड़ी कार्रवाई कर सकती है हिमाचल सरकार

 

शिमला

शिमला। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) पर प्रदेश सरकार बड़ी कार्रवाई कर सकती है। सरकार जल्द ही बोर्ड प्रबंधन को शिमला तलब करेगी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विधानसभा सदन में इसके संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की भी बात बीबीएमबी नहीं सुन रहा है। कई बार अधिकारियों से वार्तालाप हो चुकी है लेकिन जो मसले बीबीएमबी के समक्ष रखे जाते हैं उन्हें पूरा नहीं किया जाता है।

विकास के प्रोजेक्ट पर बीबीएमबी का दृष्टिकोण सकारात्मक नहीं है और इस वजह से लगातार मामले लंबित हो रहे हैं। बार-बार सरकार के तरफ से बोर्ड से बात की जाती है लेकिन सरकार की बातों को टाल दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सुदंरनगर, नाचन और बल्ह तीनों विधानसभा क्षेत्र इससे सीधे तौर पर प्रभावित हैं। जल्द ही बीबीएमबी की बैठक बुलाई जाएगी। सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बीबीएमबी के माध्यम से सुकेती खड्ड पर जीप योग्य पुल निर्माण में देरी का मामला सदन में उठाया था।

इसका जवाब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिया। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी चंडीगढ़ से इस बारे में स्वीकृति नहीं मिल पा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन को बताया कि बीबीएमबी के बहुत से प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश भर में लंबित हैं और सरकार की बात बोर्ड नहीं सुन रहा है। जब मुख्यमंत्री ने बीबीएमबी को तलब करने की बात कही तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई विधायकों ने हाथ खड़े कर दिए। विधायकों ने एकमत से कहा कि जब यह बैठक होगी तो उन्हें भी बुलाया जाए। ताकि वे भी अपने क्षेत्र की बात इस बैठक में उठा पाएं।