Thursday, October 31, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

BJP Leaders portfolio : पार्टी नेताओं को बांटे गए दायित्व पढ़िए लिस्ट -महानिदेशक बंशीधर तिवारी

BJP Leaders portfolio उत्तराखंड में इंतज़ार की घड़ी खत्म हुयी और बटने लगा दायित्व … जब सीएम लंदन में राज्य की खुशहाली के लिए निवेश बटोर रहे हैं ऐसे में पार्टी नेताओं के झोली में भी खुशिया आ गयी है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी की तरफ से सुचना आ रही है कि शासन द्वारा जनहित में पहले दस पार्टी के वफादारों को दायित्व प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।

 

 

 

BJP Leaders portfolio पढ़िए लिस्ट –

. ज्योति प्रसाद गैरोला : उपाध्यक्ष, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (राज्य स्तरीय )

 

2. रमेश गडिया : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य स्तरीय जलागम परिषद

 

3. मधु भट्ट : उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड संस्कृत साहित्य एवं कला परिषद

 

4. मुफ्ती शमून कासमी : अध्यक्ष, उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा परिषद्

 

5. बलराज पासी, अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य बीज एवं जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण संस्था