Wednesday, November 6, 2024

राष्ट्रीय

अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में भाजपा संसदीय दल की बैठक, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह हुए शामिल

BJP Parliamentary Party meeting at Ambedkar International Center

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन युद्ध को आज 41वां दिन है। युद्ध के 40वें दिन तक रूस ने यूक्रेन के कई शहरों पर बमबारी की। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि अमेरिका का मानना ​​है कि रूस डोनबास में यूक्रेन की सेना से लड़ने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। वहीं, अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आज भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मीटिंग में शामिल होने के लिए अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे। इसके अलावा आज देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी हुई है। दिल्ली में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। जबकि मुंबई में 85 पैसे की वृद्धि हुई है।