Tuesday, November 26, 2024

अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में हुआ ब्लास्ट, दो चीनी नागरिकों समेत चार की मौत और कई अन्य घायल

Blast in Pakistan's Karachi University, killing four including two Chinese nationals and many others injured

कराची। पाकिस्तान के कराची यूनिवर्सिटी में जोरदार धमाका हुआ है। जियो न्यूज के अनुसार यह धमाका यूनिवर्सिटी परिसर में खड़ी कार में हुआ है। इस धमाके में दो चीनी नागरिकों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। कई गंभीर रूप से घायल हैं।
टीवी फुटेज में एक सफेद कार में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं। चारो तरफ से कार के अंदर से धुएं के गुबार उठ रहे हैं। घटना पर घटनास्थल पर पुलिस और बचाव कर्मी पहुंच चुके हैं।
ब्लास्ट की अधिक जानकारी देते हुए बचाव कर्मियों ने कहा कि कि मस्कान चौरंगी के पास एक वैन में ‘सिलेंडर विस्फोट’ हुआ है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक विस्फोट पर अन्य कोई टिप्पणी नहीं की है।
इस बीच, सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने घटना का संज्ञान लिया है और आतंकवाद निरोधी विभाग और एसएसपी ईस्ट को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया है। शाह ने घायलों को दाउ यूनिवर्सिटी अस्पताल (Dow University Hospital) में स्थानांतरित करने के निर्देश जारी किए और कराची आयुक्त को एक रिपोर्ट देने को भी कहा है।