Sunday, November 24, 2024

क्राइमराज्य

विग लगाकर दुबई से ले आया 15 लाख का सोना, लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने दबोचा

Brought gold worth 15 lakhs from Dubai by wearing a wig, customs team caught at Lucknow airport

लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बालों में विग लगाकर एक यात्री दुबई से 15 लाख रुपये का सोना लेकर आ गया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर बाहर निकलते हुए कस्टम की टीम ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके पास से सोना मिला। जिसके बाद कस्टम ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
यूपी-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर लखनऊ एयरपोर्ट पर सख्ती है। कस्टम की सख्ती के कारण लगातार कई प्रयासों के बावजूद तस्कर सोना लेकर बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। सोमवार को शारजाह से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1412 लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी। उड़ान से आए एक यात्री ने जो फार्म भरकर दिया। उसमें किसी कीमती वस्तु के न होने का जिक्र किया गया। ऐसे में यात्री को ग्रीन चैनल से भेजा गया।
इस बीच वहां तैनात कस्टम अधिकारी की नजर यात्री के सिर पर पड़ी। यात्री के सिर पर विग लगयी थी। शक होने पर यात्री को स्कैनर के सामने से गुजारा गया। स्कैनर से गुजरते ही शरीर में धातु होने का संकेत मिलने लगा। मौके पर ही जांच की गई तो यात्री के सिर से 291 ग्राम सोना पकड़ा गया। जिसे उसने विग और बालों के बीच में गोंद से चिपका रखा था। इस सोने की कीमत करीब 15 लाख रुपये है। इससे पहले रविवार को एयर इंडिया के विमान से आए एक यात्री के पास से उसके सूटकेस में 24 लाख रुपये का साेना बरामद किया गया था।