खेल

प्लेयर आफ द मैच’ बनकर रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी व मो. हफीज का रिकार्ड, गांगुली की कर ली बराबरी

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टीम इंडिया ने खेलने के अंदाज में जो बेखौफ अप्रोच अपना रखा है उसका सबसे बड़ा उदाहरण नागपुर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में देखने को मिला। टीम के कप्तान रोहित शर्मा जिस ब्रांड का क्रिकेट खेलते हुए नजर आए उससे जाहिर हो गया कि आगे भी टीम इंडिया का अप्रोच भी कुछ ऐसा ही रहने वाला है।
भारतीय टीम को जीत के लिए 8 ओवर में 91 रन बनाने थे और रोहित शर्मा ने मैदान पर आते ही तहलका मचा दिया। उन्होंने दूसरी पारी के पहले ही ओवर में जोस हेजलवुड जैसे गेंदबाज के ओवर में दो छक्के जड़ दिए। भारतीय टीम को इस मैच में जीत मिली इसमें कप्तान रोहित शर्मा की पारी का बड़ा योगदान था। भारतीय टीम ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 7.2 ओवर में यानी 4 गेंदों शेष रहते हासिल कर लिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा शाहिद अफरीदी व मो. हफीज का रिकार्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 20 गेंदों पर 4 छक्के व 4 चौकों की मदद से 230.00 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 46 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा को उनकी इस बल्लेबाजी के लिए प्लेयर आफ द मैच का खिताब दिया गया। टी20 इंटरनेशनल मैचों में ये 12वां मौका था जब उन्हें ये खिताब दिया गया। इस खिताब को हासिल करने के बाद उन्होंने शाहिद अफरीदी और मो. हफीज को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 11-11 बार ये उपलब्धि हासिल की थी। रोहित शर्मा अब इस मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए जबकि पहले नंबर पर संयुक्त रूप से विराट कोहली और मो. नबी मौजूद हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram