कानपुर। बिल्हौर थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर में दो भाइयों को पीटकर मरणासन्न कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। मामले में मुख्य आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। रात भर में पुलिस ने 19 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि वारदात के एक घंटे के भीतर ही छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था।
बिल्हौर के महाराणा प्रताप नगर में पंत नगर निवासी मोहर सिंह का बेटा प्रथम कुमार भाई राहुल और मां पार्वती के साथ शुक्रवार की रात को बाजार गया था। बाजार से वापस लौटते समय पीछे से पांच बाइकों से आए हमलावरों ने दोनों भाइयों को घेर कर पीटा था। हमलावरों ने राहुल को राड, चाकू, लाठी-डंडे से पीटकर मरणासन्न कर दिया था। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग वहां पहुंचे तो हमलावर जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले थे।
पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी भेजा था। जहां से राहुल की हालत गंभीर होने के चलते उसे एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया था। एलएलआर अस्पताल पहुंचे पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना, मंडलायुक्त डा. राजशेखर ने पहुंचकर घायल से बातचीत और पूछताछ की थी।
मामले में जिलाधिकारी विशाख जी, आइजी प्रशांत कुमार और एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह घटनास्थल पहुंचे थे। जहां वारदात के एक घंटे के भीतर पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने प्रथम की तहरीर पर 16 नामजद और 50 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह पांच टीमों के साथ लगातार दबिश देकर आरोपितों की धर पकड़ कर रही हैं। हालांकि मुख्य आरोपित दानिश और उसके बेटे व भतीजे पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। एहतियातन महाराणा प्रताप नगर और कोतवाली के आसपास पुलिस और पीएसी तैनात रही।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी : मोहम्मद शादान, मोहम्मद जैद, एहसान, बबलू, वामिक, मोहम्मद नदीम, सूफियान, कामिल, परवेज खा, मोहम्मद यासीन, मोहम्मद हसीन, सहनूर, महताब, मोहम्मद मोहसीन, फराज, मोहम्मद दाऊद, आरिफ, आफताब, हाशिम