यूक्रेन में रूसी सेनाओं का हो रहा धीरे-धीरे कब्जा, अब क्रेमिन्ना की गलियों में घुसी
कीव (यूक्रेन)।रूसी सैनिक अब क्रेमिन्ना कस्बे की गलियों तक पहुंच गए हैं और इसके चलते बचाव अभियान असंभव हो गया है। यूक्रेन की सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया क्रेमिन्ना उन दो कस्बों में से एक है, जहां रूसी बल सोमवार को घुसने में सफल रहे।...