पौंग बांध से आज शाम पांच बजे छोड़ा जाएगा पानी, अलर्ट रहे जनता
जवाली पौंग बांध का जलस्तर लगातार बढऩे के चलते बीबीएमबी द्वारा बुधवार शाम पांच बज बांध से पानी छोड़ा जाएगा। बीबीएमबी ने इस संबंध में जिलाधीश कांगड़ा, एसडीएम फतेहपुर, जवाली, इंदौरा, देहरागोपीपुर, नूरपुर, तहसीलदार इंदौरा, फतेहपुर, शाहनहर डिवीजन के अधिशाषी अभियंता को लिखित पत्र के जरिए अवगत करवाया गया है। बीबीएमबी...