
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली में आपदा प्रभावितों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मुख्यमंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
- मुख्यमंत्री धामी ने धराली में संभाला मोर्चा
- पीड़ितों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
- प्रधानमंत्री मोदी ने ली आपदा की जानकारी
देहरादून । जल प्रलय के रूप में आपदा के कहर से त्रस्त धराली के दुख-दर्द की थाह लेने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए। मौसम की दुश्वारियों के बीच आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे मुख्यमंत्री पीड़ितों के बीच पहुंचे तो उनका दर्द आंसू बनकर छलक पड़ा।
धामी ने किसी को गले लगाकर तो किसी का हाथ थाम कर ढाढस बंधाया। भरोसा दिया कि सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। सरकार के मुखिया के स्वयं मोर्चे पर डटने का परिणाम राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, केंद्रीय एजेंसियों, सेना व सुरक्षा बलों के साथ बेहतर समन्वय के रूप में सामने आया। शासन स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर सचिवों समेत पूरी मशीनरी लगातार दूसरे दिन सक्रिय रही। धामी उत्तरकाशी में प्रवास कर गुरुवार को भी राहत व बचाव कार्यों का जायजा लेंगे।
धराली में आपदा आने के बाद आंध्र प्रदेश का दौरा बीच में छोड़कर गत सायं देहरादून लौटकर मुख्यमंत्री धामी ने राज्य आपदा परिचालन केंद्र में मोर्चा संभाला था। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह लगभग 10 बजे दो दिवसीय दौरे पर उत्तरकाशी पहुंचे। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का उन्होंने हवाई दौरा किया।
आपदा के बाद बारिश और बादलों के कुहासे बीच मुख्यमंत्री सबसे पहले धराली पहुंचे। उनको अपने बीच पाकर गांववासी भावुक हो गए। मुख्यमंत्री लगभग एक घंटा वहां रहे। इस बीच गांववासियों ने मौसम को और खराब होता देख मुख्यमंत्री से स्वयं उत्तरकाशी जाने का अनुरोध किया, ताकि मौसम और बिगड़ने की स्थिति में उन्हें लौटने में कठिनाई न हो। ग्रामीण बोले, आप को बहुत काम करना है। इस बेहद भावुक करने वाले पल पर मुख्यमंत्री कुछ देर स्तब्ध रह गए।
वरिष्ठ अधिकारियों और सभी डीएम के साथ वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी में नदी के बढ़े जल स्तर व आसपास के क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। मौके पर राहत व बचाव कार्यों में जुटे कार्मिकों से भी उन्होंने भेंट की। मुख्यमंत्री ने कैंप कार्यालय में सभी सरकारी एजेंसियों, विभागों, सेना, आइटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर राहत व बचाव कार्यों की जानकारी ली।
वर्चुअल माध्यम से देहरादून स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र में उपस्थित शासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। आपदा से निपटने और प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए की गईं तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। देर सायं उन्होंने सभी जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इसमें प्रदेश में लगातार बारिश एवं आपदा से संबंधित अपडेट जानकारी ली। उन्होंने बंद सड़कों को खोलने का कार्य प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश भी दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी बुधवार प्रात: मुख्यमंत्री धामी से फोन पर वार्ता कर धराली क्षेत्र में आपदा और वहां चलाए जा रहे राहत व बचाव कार्यों की अद्यतन जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राज्य सरकार आपदा प्रभावितों को राहत पहु्ंचाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के कार्य में तत्परता से जुटी है।
उन्होंने कहा कि लगातार बारिश से कुछ क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन कार्यों में कठिनाइयां आ रही हैं। सभी संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ कार्य किया जा रहा है, ताकि प्रभावितों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।