
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज मेरठ दौरे पर रहेंगे। योगी आदित्यनाथ करीब 18 घंटे के मेरठ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह मेरठ को न्यू टाउनशिप का तोहफा भी देंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर का दौरा करेंगे। वे जनप्रतिनिधियों से मिलेंगे मंडलीय समीक्षा करेंगे और स्मार्टसिटी परियोजना की 15 योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री सरसावा एयरपोर्ट पर सुबह 1030 बजे पहुंचेंगे। इसके बाद वे मेरठ जाएंगे जहां मोहिउद्दीनपुर में इंटीग्रेटेड टाउनशिप का भूमि पूजन करेंगे और महिला लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे। शाम को ऊर्जा भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह सहारनपुर आएंगे। यहां उनका जनप्रतिनिधियों से मुलाकात के साथ ही मंडलीय समीक्षा और स्मार्टसिटी परियोजना की 15 योजनाओं के लोकार्पण का कार्यक्रम है।
मुख्यमंत्री सुबह करीब 10:30 बजे सरसावा एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 3:55 बजे मेरठ के लिए उड़ान भरेंगे।
मुख्यमंत्री 4:30 बजे हेलीकॉप्टर से मोहिउद्दीनपुर पहुंचेंगे। यहां वह मेरठ विकास प्राधिकरण की इंटीग्रेटेड टाउनशिप के भूमि पूजन के साथ साथ विभिन्न योजनाओं की महिला लाभार्थियों को सम्मानित करेंगे।
यहां से वह हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। इसके बाद ऊर्जा भवन के सभागार में मंडल के सभी जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि वह रात्रि विश्राम सर्किट हाउस करेंगे।