हिमाचल प्रदेश

खराब मौसम के चलते कुल्लू नहीं जा पाए सीएम, शिमला से ही की समीक्षा

मुख्य सचिव से ली प्रभावित क्षेत्रों के हालात की जानकारी, सारे प्रदेश में राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश, आज विधानसभा में देगें अब तक के नुकसान की जानकारी

शिमला

आपदा प्रभावित चंबा और कांगड़ा जिला के दौरे के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू रविवार को कुल्लू के आपदाग्रस्त इलाकों का जायजा लेने जाने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। हालांकि आपदा प्रभावित लोगों के प्रति पूरी संवदेना दिखाते हुए शिमला पहुंचते ही प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और उससे हुए नुकसान की स्थिति की समीक्षा की। दोपहर करीब दो बजे सरकारी आवास ओक ओवर पहुंचने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव से विस्तृत जानकारी ली। मुख्य सचिव ने उन्हें प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और वहां उठाए जा रहे कदमों से अवगत करवाया। मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि लोगों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार हर प्रभावित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें, सतर्क रहें और नदी-नालों के किनारे जाने से बचें। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में फिलहाल मूसलाधार बारिश जारी है। ऐसे में सभी लोग सावधानी बरतें और मुश्किल में फंसे लोगों की मदद करने में सहयोग दें। मुख्यमंत्री सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में शामिल होंगे और प्रदेश के ताजा हालात और अब तक हुए नुकसान की जानकारी दे सकते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram