Pb
Bharat Ratna Advani उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व उपप्रधानमंत्री और भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री धामी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है।
सीएम धामी ने आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर दी बधाई Bharat Ratna Advani
सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जी द्वारा भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री व हम सभी के मार्गदर्शक आदरणीय श्री लालकृष्ण आडवाणी जी को “भारत रत्न” से सम्मानित किया जाना समस्त कार्यकर्ताओं एवं देश की राष्ट्रवादी जनता के लिए गौरव का क्षण है।आपको यहाँ बता दें कि पार्टी के सीनियर लीडर आडवाणी राम मंदिर आंदोलन के अगुआ थे। एक समय के कद्दावर शख्सियत और अटल सरकार में डिप्टी पीएम के पद पर रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता इस समय उम्रदराज और खराब स्वास्थ्य के चलते दिल्ली स्थित घर में ही रहते हैं।
इस अवसर पर आडवाणी जी के आवास पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी का उपस्थित होना वरिष्ठजनों के प्रति आदर व सम्मान भाव को दर्शाता है।’भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी पीएम लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आडवाणी को घर जाकर उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।