Monday, November 25, 2024

राज्य

हिमाचल चुनाव– विपक्ष को नसीहत, लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं

चुनाव का समय है, कांग्रेस कई तरह की बातें कर रही है। बातें करने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन उसमें सत्यता और तर्क होना चाहिए। किसी की भावना को ठेस पहुंचाने वाली बातों से कांग्रेस को परहेज करना चाहिए। ये बात मुख्यमंत्री ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के कुल्लू, शाट व जिया में आयोजित जनसभा के दौरान कही। मंडी लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने सरकार के काम गिनवाए और विपक्ष पर भी निशाना साधा। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल और देश दो साल से कोविड से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि हमने कोविड काल में भी विकास की गति को रुकने नहीं दिया। वर्चुअल माध्यम से भी सरकार ने उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम जारी रखे। उन्होंने कहा कि कहने के लिए हमारी सरकार को चार साल हो रहे हैं, लेकिन दो साल तो कोविड में ही निकल गए। सरकार का अभी एक साल का बचा है। उन्होंने कहा कि जो-जो घोषणाएं की गई हैं, उन सभी को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के तहत हिमाचल के 22 लाख लोग कवर हो रहे थे। ऐसे में हमने हिमाचल के बाकी लोगों के मुफ्त इलाज के लिए हिमकेयर योजना शुरू की। आज इस योजना के तहत दो लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज किया गया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिम केयर योजना इसलिए शुरू की गई क्योंकि मैंने खुद गरीब लोगों को अपने इलाज के लिए जद्दोजहद करते देखा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीज अपने इलाज पर होने वाले खर्च से इतना टूट जाता था कि बिना ठीक हुए घर जाने की बात करता था। क्योंकि वह अपने परिवार को कर्ज में नहीं देखना चाहता था। इसलिए हमने गरीब आदमी के इलाज के लिए हिमकेयर योजना शुरू की।

किसी चुनौती से नहीं डरते भाजपा वर्कर

ठियोग – भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने अपने जुब्बल कोटखाई प्रवास में मिलान कार्यक्रमों में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा पार्टी है और हमारा कार्यकर्ता किसी भी चुनौती से नहीं डरता। हमारा कार्यकर्ता हर चुनौती और विपरीत परिस्थिति का डट कर सामना करता है। इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम लाल पीरटा के घर पर उनसे भेंट की। उन्होंने कहा की केंद्र और राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए धरातल पर काम किया है जो कि जनता पूरी तरह से जानती और समझती है। जनता कांग्रेस के पक्ष में कभी वोट नहीं करेगी, केवल भाजपा को ही जिताएगी। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम मोदी हेल्थ आईडी कार्ड, स्वामित्व योजना, आयुष्मान सहकार योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, स्वनिधि योजना एवं अंत्योदय अन्न योजना के अंतर्गत देश की जनता को बड़ा लाभ पहुंचाया है।

मोदी कोविड को रोक सकते हैं, तो महंगाई भी रोकेंगे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि महंगाई चिंता का विषय है। महंगाई को कम करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन हमें ये भी देखना होगा कि कोविड के कारण पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। इसके बावजूद केंद्र सरकार लाखों करोड़ रुपये खर्च कर कोरोना वैक्सीन जनता को मुफ्त लगा रही है। मुझे विश्वास है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड को रोक सकते हैं तो महंगाई पर भी जल्द लगाम लगाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अंत में ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के लिए अपील करते हुए कहा कि आप बीजेपी प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजें कि छोटी काशी और देवभूमि आपके साथ है।

कुल्लवी में बोले ब्रिगेडियर

इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने स्थानीय बोली में जनता को संबोधित किया। खुशाल ठाकुर ने कहा कि मैं आज आपका आशीर्वाद लेने आया हूं।उम्मीद है कि आप मुझे यहां से भारी लीड दिलाकर दिल्ली भेजेंगे।

भाजपा के पक्ष में चल रही सियासी हवा

नूरपुर – प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने आज फतेहपुर के निकट बनाल में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में उपचुनावों का समय निकट आता जा रहा है और प्रदेश की जनता का माहौल भाजपा के पक्ष में तथा प्रदेश के उपचुनावों में चारों सीटे भाजपा बहुमत के साथ जीतेगी। उन्होंने कहा कि फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार लोगों ने भाजपा प्रत्याशी बलदेव ठाकुर को विजयी बनाने का मन बना लिया है और इस बार यहां से भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में भाजपा एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज करेगी। इस अवसर उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक कपूर, विधायक अर्जुन ठाकुर, राकेश शर्मा, डा. सतीश शर्मा, पंकज हैप्पी व अजय पठानिया भी मौजूद रहे।

अब डोर-टू-डोर प्रचार

कुल्लू – भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने कुल्लू के बंजार में दो महत्वपूर्ण छोटी व बड़ी टोली की एक-एक बैठकों में चुनाव प्रबंधन पर चर्चा की और चुनाव के दौरान बूथ मनैजमैंट पर चर्चा की। उन्होंने मंडी चुनावों के दृष्टिगत् रूपरेखा बनाते हुए कहा कि अगले तीन दिन भाजपा डोर टू डोर प्रचार करेगी और भाजपा की जीत को बरकरार रखेगी। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता संभालेगा और बूथ स्तर पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेगा।