हिमाचल प्रदेश

CM महिला रोजगार योजना : बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार, 75 लाख के खाते में डाली राशि

प्रधानमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का किया शुभारंभ, 75 लाख के खाते में डाली राशि

पटना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार में ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का शुभारंभ किया और 75 लाख महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 10,000 रुपए की राशि हस्तांतरित की, जिसकी कुल राशि 7,500 करोड़ रुपए है। इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। 10,000 रुपए का प्रारंभिक अनुदान प्रदान किया जा रहा है, और यदि आवश्यक होगा, तो रोजगार शुरू होने के बाद दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार एवं आजीविका के अवसरों के माध्यम से उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है।

इस मौके पर जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अगर देश ने जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते न खुलवाए होते, तो क्या आज इतने पैसे हम सीधे आपके खाते में भेज पाते। आज जो पैसे भेजे जा रहे हैं, वे पूरे आपके खाते में जमा होंगे। कोई एक पैसा नहीं मार सकता है। पहले योजना का पैसा आप तक पहुंचने से पहले लूट जाता था। एक भाई तब ही खुश होता है, जब उसकी बहन स्वस्थ हो, परिवार खुश हो। आज आपके दो भाई नरेंद्र और नीतीश मिलकर बहनों के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी आज करेंगे बीएसएनल 4जी का शुभारंभ

बीएसएनएल के इतिहास का एक और खास दिन नजदीक आ रहा है। शनिवार को बीएसएनएल के 4जी नेटवर्क की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएसएनएल की 4जी स्टैक का शुभारंभ करेंगे, जो देशभर में 98 हजार साइटों पर रोलआउट होगा।

चुनाव के चलते महिलाओं को बांटे जा रहे पैसे

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बिहार दौरे के दौरान मोदी और नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि चुनाव के चलते महिलाओं को 10 हजार रुपए बांटे जा रहे हैं, ताकि उनका वोट भाजपा-जदयू को मिले। मोतिहारी और पटना में आयोजित जनसभाओं में प्रियंका ने स्पष्ट किया कि यह योजना सिर्फ चुनावी राजनीति का हिस्सा है, महिलाओं के सशक्तिकरण का नहीं। प्रियंका गांधी ने कहा कि आज नोट बांट रहे हैं, लेकिन यह नहीं बता रहे कि कल पैसे देंगे या नहीं। यह सिर्फ वोट के लिए किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र किया और साथ ही माई-बहिन योजना के बारे में बताते हुए कहा कि महागठबंधन की इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2500 रुपए दिए जाएंगे, जिससे उन्हें न केवल महंगाई से राहत मिलेगी, बल्कि वे आत्मनिर्भर भी बन सकेंगी।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram