Tuesday, December 3, 2024

राज्यवायरल न्यूज़

विधायक सरवत करीम अंसारी का निधन ! CM पुष्कर ने जताया शोक

Pb

 

sarwat karim ansari Death उत्तराखंड के मौजूदा मंगलोर विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन की खबर आ रही है आपको बता दें कि उत्तराखंड व‍िधानसभा चुनाव 2022 में मंगलौर व‍िधानसभा सीट पर बीएसपी के सरवत करीम अंसारी ने जीत दर्ज की थी । बीएसपी उम्मीदवार सरवत करीम अंसारी ने काजी न‍िजामुद्दीन को 598 वोटों से हराया था। अंसारी को 32,660 वोट और काजी न‍िजामुद्दीन को 32,062 वोट मिले।

 

CM धामी सहित नेताओं ने जताया शोक sarwat karim ansari Death

मंगलौर उत्तराखंड की मुस्‍ल‍िम बहुल सीटों में शामिल है। उत्तराखंड व‍िधानसभा की ये ऐसी सीट हैं, ज‍िस पर लंबे समय से कॉन्ग्रेस और बीएसपी के बीच मुकाबला होता रहा है। इस बार भी कॉन्ग्रेस के ट‍िकट पर काजी न‍िजामुद्दीन ने चुनाव लड़ा था, तो वहीं बीएसपी के ट‍िकट पर सरबत करीम अंसारी और बीजेपी के ट‍िकट पर द‍िनेश पंवार चुनाव मैदान में थे। जिसमें करीम अंसारी ने बाजी मारी थी ।

 

मंगलौर से बहुजन समाज पार्टी के विधायक सरवत करीम अंसारी 66 वर्ष के थे और लंबे समय से दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ महीने पहले ही मुंबई में भी उनका इलाज हुआ था। सोमवार की सुबह सरवत करीम अंसारी का निधन हो गया। जिससे पूरे कस्बे व आस पास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। प्रदेश के कई बड़े राजनेताओं और सामाजिक संगठनों ने विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन पर शोक जताया है विधायक सरवत करीम अंसारी की हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली ले जाया गया था। ऐसा बताया गया है कि वह 3 दिन से वेंटिलेटर पर थे और उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी । दिल्ली स्थित अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली है।