राज्यवायरल न्यूज़

सीएम पुष्कर ने सबको चौंकाया इन चार जिलों की विभिन्न स्थानों का बदला नाम आदेश जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन किया है. सोमवार देर शाम इसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं. सीएम ने कहा कि जनभावना, भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप इन स्थानों का नाम बदला गया है.

 

मुख्यमंत्री धामी ने आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की है. सीएम ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके.

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram