Pb
ROADWAYSउत्तराखण्डदेहरादूनउत्तराखंड: दोबारा पटवारी परीक्षा देने के लिए अब सरकार का युवाओं को बड़ा तोहफा
BySunilPublished on January 16, 2023
Uttarakhand Patwari exam: अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में परीक्षा केंद्र तक आने जाने की मिलेगी निशुल्क सुविधा, राज्य कैबिनेट ने लिया निर्णय …
पटवारी लीक प्रकरण से जहां युवाओं में हड़कंप के साथ ही भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है वहीं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा दुबारा कराने की घोषणा के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी युवाओं को कुछ राहत दी है। मसलन उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों में अभ्यर्थियों को किराया नहीं देना पड़ेगा। परीक्षार्थी एडमिट एडमिट कार्ड के आधार पर परीक्षा केंद्र वाले शहर तक निशुल्क आ जा सकेंगे। बीते दिनों आयोजित हुई राज्य की कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस संबंध में मुख्य सचिव एसएस संधु ने बताया कि आवेदक अपने एडमिट कार्ड के आधार पर उत्तराखंड रोडवेज की बसों में यह सुविधा ले सकेंगे।
आपको बता दें कि पटवारी पेपर के लीक होने की पुष्टि होने के बाद उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने परीक्षा को रद्द कर दिया है। इसके पश्चात आयोग द्वारा इस परीक्षा को दुबारा कराने की घोषणा करते हुए बताया कि अब यह पेपर आगामी 12 फरवरी को दुबारा आयोजित किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि 12 फरवरी, 2023 को पूर्व निर्धारित सहायक लेखाकार / लेखा परीक्षक परीक्षा-2022 अब दिनांक 19 फरवरी, 2023 को आयोजित की जायेगी। इस संबंध में आयोग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अन्य समस्त परीक्षायें एवं साक्षात्कार आयोग द्वारा पूर्व में जारी परीक्षा कैलेण्डर के अनुसार आयोजित की जायेगी।