Pb
Opposition Parties Meeting News: उत्तराखंड के सीएम धामी ने कहा कि महागठबंधन में जितनी पार्टियां हैं, उतने ही पीएम उम्मीदवार भी हैं. परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबा यह ‘गठबंधन’ नहीं ‘ठगबंधन’ है.
Uttarakhand News: साल 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक बैठक बुलाई गई, जिसमें बीजेपी विरोधी कुल 17 दलों ने हिस्सा लिया. वहीं बिहार में हुई इस विपक्षी दलों की बैठक को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शायराना अंदाज में हमला किया है. सीएम धामी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि “मिलकर बैठे हैं, महफ़िल में जुगनू सारे , ऐलान ये है कि सूरज को हटाया जाए.”
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि महागठबंधन में जितनी पार्टियां हैं उतने ही प्रधानमंत्री उम्मीदवार भी हैं. परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबा यह ‘गठबंधन’ नहीं ‘ठगबंधन’ है जिनका एक दूसरे को बचाने के लिए देवतुल्य जनता को ठगने का प्रयास एक बार फिर विफल होगा.
बिहार में हुई विपक्ष की बैठक खत्म हो गई है और विपक्ष की अगली बैठक शिमला में होगी और जल्द तारीख का एलान किया जाएगा. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर बिहार जीत गए तो देश जीत जाएंगे. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बैठक में कहा कि हम लोग एक साथ मिलकर बीजेपी को हराने जा रहे हैं. कर्नाटक में हम लोगों ने बीजेपी को हराया है और तेलगांना, एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी.
विपक्ष की बैठक में ये नेता हुए शामिल
इस बैठक में 17 दल के नेता शामिल हुए. जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, आप मुखिया अरविंद केजरीवाल, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) के चीफ उद्धव ठाकरे, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, महबूबा मुफ्ती, पंजाब सीएम भगवंत मान, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डी राजा सहित कई नेता शामिल हुए है.