राज्य

वाराणसी में पीएम के जीवन पर केंद्रित चित्र प्रदर्शनी का सीएम करेंगे शुभारंभ, सतुआ बाबा को देंगे श्रद्धांजलि

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की सुबह वाराणसी पहुंचे। वह यहां विविध आयोजनों में इस दौरान सम्मिलित होंगे। वह सुबह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित आठ दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के साथ रविदास घाट पर जेटी लोकार्पण और निर्माण आरंभ कार्यक्रम में भी उपस्थित रहेंगे।
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित सातवें अंतरराष्ट्रीय आदर्श ग्राम सम्मेलन में भी सीएम शामिल होंगे। देश में पहली बार हो रहे इस सम्मेलन में 50 से अधिक कंपनियों और विश्वविद्यालयों सहित 20 देशों के 800 से अधिक प्रतिभागी सम्मलित होंगे।
इसके बाद श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन के साथ श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के त्र्यंबक भवन में आयोजित षष्ठ पीठाधीश्वर सतुआ बाबा यमुनाचार्य महाराज की श्रद्धांजलि सभा में सहभागी होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री पं. दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित गति शक्ति समिट में सम्मिलित होंगे फिर लखनऊ लौट जाएंगे। सीएम के साथ जेटी उद्घाटन समारोह में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और आदर्श ग्राम कांफ्रेंस में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी होंगे।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram