CM योगी आदित्यनाथ की आज हिमाचल में जनसभा, कहा- एक बार फिर बनेगी पूर्ण बहुमत की डबल इंजन भाजपा सरकार
लखनऊ। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव में आज भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री आज हमीरपुर, मंडी व सलोन में भाजपा की जीत के लिए हुंकार भरेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी जनसभाओं की जानकारी
हिमाचल दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि सांस्कृतिक विरासतों को संजोए ‘देवभूमि’ हिमाचल प्रदेश की पावन धरा पर आज जनपद हमीरपुर, मंडी व सलोन की राष्ट्रवादी जनता के मध्य रहूंगा। आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ऋषि-मुनियों की यह पवित्र धरा एक बार फिर पूर्ण बहुमत की ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ बनाने जा रही है।
यूपी का योगी माडल हिमाचल में बना सकता है भाजपा के जीत की राह
यूपी में बदली कानून-व्यवस्था को लेकर ‘योगी माडल’ इन दिनों अन्य राज्यों में भी चर्चा का केंद्र है। यूपी के माफिया की संपत्तियों पर चल रहा ‘बुल्डोजर’ भी सीएम योगी आदित्यनाथ की पहचान बन चुका है। ऐसे में सीएम योगी हिमाचल के चुनावी रण में भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। हिमाचल के युवाओं में योगी आदित्यनाथ अपने जोशीले भाषण से नई उर्जा भरेंगे।
चार नवबंर को भी होगी सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
सीएम योगी आदित्यनाथ की दो व चार नवंबर को हिमाचल में चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। पहले चरण में यानी आज दो नवबंर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमीरपुर, मंडी व सलोन में जनसभाएं करेंगे। वहीं दूसरे चरण में यानी चार नवबंर को योगी आदित्यनाथ की ठियोग तथा शिमला में चुनावी सभाएं प्रस्तावित हैं। योगी का रोड शो भी प्रस्तावित है।