Friday, November 22, 2024

राज्य

सीएम योगी का प्रदेश की सुरक्षा-व्यवस्था पर फोकस, सोलह महानगरों में पांच हजार सीसीटीवी कैमरों का पहरा

लखनऊ। प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए लगातार अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग भी बढ़ रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत 16 महानगरों को पांच हजार सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है।
शहरों को सेफ सिटी बनाने की योजना को पूरी तरह से प्रभावी बनाने का निर्देश
-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को यातायात से जोड़ने और शहरों को सेफ सिटी बनाने की योजना को पूरी तरह से प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है।
-योगी प्रबुद्धजन सम्मेलनों में भी इसे प्राथमिकता पर लेकर कार्य किए जाने पर जोर देते रहे हैं।
-पांच हजार सीसीटीवी कैमरों की मानीटरिंग के लिए 16 स्मार्ट शहरों को कनेक्ट किया गया है। इन शहरों से मिलने वाले डेटा को जल्द ही फिल्टर करके वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तैयारी भी है।
-जिसके माध्यम से लोगों यातायात व सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
केंद्र सरकार की ओर से आया सीसीटीवी कैमरे लगाने का बजट
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रमुख शहरों में हर चौराहे व प्रमुख मार्गों, एक्सप्रेसवे, रेलवे व मेट्रो स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत कानपुर, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, झांसी, सहारनपुर व मुरादाबाद जैसे शहरों में सीसीटीवी कैमरे लगाने में केंद्र सरकार की ओर से बजट उपलब्ध कराया गया है।