Saturday, November 2, 2024

राष्ट्रीय

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कथित वीजा घोटाला मामले में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे

Congress MP Karti Chidambaram reaches CBI Headquarters in alleged visa scam case

चेन्नई। कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम कथित वीजा घोटाला मामले में सीबीआई मुख्यालय पहुंचे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को तमिलनाडु में पांच रेलवे स्टेशनों- चेन्नई एग्मोर, रामेश्वरम, मदुरै, काटपाडी और कन्याकुमारी के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।1,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से रेलवे स्टेशनों की परियोजना का पुनर्विकास पूरा किया जाएगा। इस परियोजना को आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से यात्रियों की सुविधा और आराम को बढ़ाने की दृष्टि से शुरू किया गया है।
इसके अलावा, पीएम मोदी ‘लाइट हाउस प्रोजेक्ट – चेन्नई’ के तहत निर्मित और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 1,152 घरों का भी उद्घाटन करने वाले हैं।
500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित 75 किमी लंबी मदुरै-तेनी (रेलवे गेज परिवर्तन परियोजना), इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगी, जबकि तांबरम-चेंगलपट्टू के बीच 30 किमी लंबी तीसरी रेलवे लाइन, रुपये से अधिक की लागत से बनाई गई है। 590 करोड़, उपनगरीय कनेक्शन को बढ़ावा देगा।

विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के उपराज्यपाल
दिल्ली: विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली।

समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए रालोद प्रमुख जयंत चौधरी को मैदान में उतारा
राज्यसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी समाजवादी पार्टी और रालोद के संयुक्त उम्मीदवार होंगे। इसके साथ, जयंत चौधरी 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए इसके तीसरे उम्मीदवार होंगे। रालोद उत्तर प्रदेश में सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन का एक घटक है।

गुजरात के एशियन ग्रेनिटो इंडिया में चल रही है छापेमारी
गुजरात के अहमदाबाद में एशियन ग्रेनिटो इंडिया के परिसरों में आयकर छापेमारी चल रही है।