राष्ट्रीय

कांग्रेस-राजद ने मेरी मरी मां को दी गाली, बिहार दे जवाब: PM Modi

पीएम की अपील, जहां भी ये लोग मिलें, विरोध कीजिए

ये गालियां देश की हर मां-बहन, बेटी का अपमान

नई दिल्ली

बिहार के दरभंगा में कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को कथित रूप से गाली देने के मामले में मंगलवार को पीएम मोदी ने खुद अपनी पीड़ा बिहार की जनता के सामने रखी। प्रधानमंत्री ने दिल्ली से बिहार की जनता को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कुछ दिन पहले जो कुछ हुआ, उसकी मैंने कल्पना नहीं की थी। मेरी उस मां को राजद-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं, जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। यह बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं। एक गरीब मां की तपस्या, उसके बेटे की पीड़ा ये शाही खानदानों में पैदा हुए युवराज नहीं समझ सकते।

ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, ये देश की हर मां-बहन, बेटी का अपमान है। इस घटना की जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ मेरे बिहार के लोगों के दिल में भी है। 20 दिन बाद नवरात्र शुरू होगी इसके बाद छठ मइया की पूजा होगा। छठ का पर्व मनाया जाएगा। भारत की धरती ने मां का अपमान कभी बर्दाश्त नहीं किया है। मैं बिहार के लोगों से भी कहूंगा, इस अपमान की भरपाई बिहार के हर बेटे की जिम्मेदारी है। राजद और कांग्रेस के नेता जहां भी जाएं, जिस गली में भी जाएं। उन्हें चारों तरफ विरोध की आवाज आनी चाहिए।

Leave a Response