राज्य

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाएगी कांग्रेस

भोपाल। मध्य प्रदेश में विपक्षी दल कांग्रेस सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। एक वरिष्ठ नेता ने यह बात कही। पार्टी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को अपने आवास पर विधायकों से कहा कि ‘‘हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा सरकार’’ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।
कांग्रेस पहले ही अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए विधानसभा सचिवालय को नोटिस दे चुकी है। विधानसभा के 230 सदस्यीय सदन में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास 127 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 96 विधायक हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Response

Telegram