राजनीति

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की हल्ला बोल रैली अब चार सितंबर को, उससे पहले रैलियां और सम्मेलन कर माहौल बनाएगी पार्टी

नई दिल्ली। कांग्रेस की महंगाई के खिलाफ 28 अगस्त को होनेवाली हल्ला बोल रैली अब चार सितंबर को होगी। पार्टी के कई नेताओं के कोविड से पीडि़त होने की वजह से रैली की तारीख एक हफ्ते बढ़ाई गई है। इसके साथ ही कांग्रेस ने इस दरम्यान अब ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर तक महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल सम्मेलन और रैलियां करने का फैसला किया है। महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ मोदी सरकार को घेरने के लिए चार सितंबर की प्रस्तावित रैली में तमाम राज्यों से लोगों को जुटाया जाएगा।
इसके लिए प्रदेश स्तर की रैलियों में पार्टी महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलो, दिल्ली चलो का नारा बुलंद करेगी। सरकार की नीतियों से महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने का दावा कर रही कांग्रेस ने रैली की तारीख बढ़ाने का फैसला पार्टी की एक अहम बैठक में लिया। कांग्रेस महासचिवों, राज्यों के प्रभारियों, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षों और विधायक दल के नेताओं की इस बैठक में पार्टी शासित राज्य राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
पार्टी के संचार महासचिव जयराम रमेश ने बैठक के बाद बताया कि कांग्रेस के कई नेता कोविड संक्रमण से जूझ रहे हैं तो कुछ इससे उबर रहे हैं। इसीलिए रामलीला मैदान में 28 अगस्त की जगह अब चार सितंबर को महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली होगी। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे।
जयराम ने कहा कि देश में लोगों के सामने आज असली समस्या महंगाई और बेरोजगारी है। खाद्य पदार्थों पर जीएसटी लगाकर सरकार ने महंगाई से परेशान जनता के जख्म को और गहरा कर दिया है। इसीलिए कांग्रेस रचनात्मक और आक्रामक विपक्ष की भूमिका निभाते हुए सड़क पर उतर जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएगी।