Wednesday, November 27, 2024

राष्ट्रीय

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर विवाद जारी, ‘महा आरती’ के एलान के बाद सुरक्षा सख्त

Controversy continues over loudspeakers in Maharashtra, security tightens after 'Maha Aarti' announcement

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर पर विवाद जारी है। बुधवार को इस विवाद पर घमासान होने के पूरे आसार हैं। औरंगाबाद पुलिस ने राज ठाकरे के खिलाफ दो समुदायों के बीच वैमनस्य पैदा करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार रात एक चिट्ठी लिखी है। उन्होंने चिट्ठी लिखकर लोगों से अपील की है।
राज ठाकरे ने कहा कि 4 मई के दिन जहां-जहां लाउडस्पीकर पर अजान दी जाती है वहां आप लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करें। लाउडस्पीकर से क्या तकलीफ होती है ये उन्हें भी समझने दें।
पुणेश्वर हनुमान मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई
लाउडस्पीकर विवाद के बीच मनसे ने मंदिर में महा आरती की घोषणा की है। इसको देखते हुए पुणे के कस्बा पेठ इलाके में पुणेश्वर हनुमान मंदिर के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।