राज्य

भ्रष्टाचारी जेल जाएगा, कुर्सी भी जाएगी, गिरफ्तार पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल के समर्थन में बोले पीएम मोदी

बेगूसराय, गया

बिहार चुनाव 2025 को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। चुनाव से पहले पीएम ने बिहार को एक साथ कई तोहफों की सौगात दी। पीएम ने बेगूसराय में गंगा नदी पर बने छह लेन औंटा-सिमरिया ब्रिज का उद्घाटन किया। इससे पहले गया में 13 हजार करोड़ से ज्यादा की लागत से रेल, सडक़, बिजली, आवास, जलापूर्ति और स्वास्थ्य क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। वहीं गया और दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष, खासकर आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर हमला किया। साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और आतंकवाद और घुसपैठ पर भी बात की। पीएम ने कहा कि हम घुसपैठियों को देश से निकालकर रहेंगे।

इन्हें आपके हक पर डाका नहीं डालने देंगे। कांग्रेस-राजद घुसपैठियों के साथ खड़े हैं। पीएम मोदी ने केंद्र सरकार के नए प्रस्तावित कानून का भी जिक्र किया, जिसके तहत, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मंत्री अगर गंभीर आपराधिक आरोपों में 30 दिन से ज्यादा हिरासत में रहते हैं, तो पद से हटा दिए जाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को अंजाम तक अगर पहुंचना है, तो कोई भी कार्रवाई के दायरे से बाहर नहीं होना चाहिए। जब ये कानून बन जाएगा, तो फिर प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री, या फिर कोई मंत्री। उसको गिरफ्तारी के 30 दिन के अंदर जमानत लेनी होगी और जमानत नहीं मिली, तो 31वें दिन उसे कुर्सी छोडऩी पड़ेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये आरजेडी और कांग्रेस वाले कोई बेल पर बाहर हैं, तो कोई रेल के खेल में अदालत के चक्कर लगा रहा है, जो जमानत पर बाहर घूम रहे हैं वे आज इस कानून का विरोध कर रहे हैं।

Leave a Response