Saturday, November 23, 2024

राजनीतिराष्ट्रीय

देश को भाजपा रहित ‘डबल इंजन’ सरकार की जरूरत: केसीआर

हैदराबाद| तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘देश का अब तक का सबसे कमजोर और अक्षम’’ प्रधानमंत्री करार देते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में ‘डबल इंजन’ वाली भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) रहित सरकार की जरूरत है।
केसीआर के नाम से जाने जाने वाले राव ने हैदराबाद में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1970 के दशक में आपातकाल की घोषणा करने का साहस किया था, जबकि मोदी के शासन में देश में एक ‘‘अघोषित आपातकाल’’ लागू है।
उन्होंने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाली भाजपा की पूर्व पदाधिकारी नुपुर शर्मा को फटकार लगाने वाले उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश जे.बी. पारदीवाला एवं न्यायमूर्ति सूर्यकांत की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘मैं उन्हें सलाम करता हूं। उन्हें इस देश को बचाने के लिए यही तेवर बरकरार रखने होंगे।’’
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति पारदीवाला की अवकाशकालीन पीठ ने एक जुलाई को शर्मा को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि उनकी ‘‘बेलगाम जुबान’’ ने ‘‘पूरे देश को आग में झोंक दिया’’ और देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए वह ‘‘अकेले ही जिम्मेदार हैं।’’
केसीआर ने भाजपा नीत राष्ट्रवादी जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर भ्रष्ट होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र में सरकार बदली जाएगी और राज्यों पर कोयला आयात दबाव जैसे ‘कदाचारों’ की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘देश को भाजपा के बगैर डबल इंजन सरकार की जरूरत है।’’
तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख केसीआर ने दावा किया कि भाजपा रहित राज्य सरकारें भाजपा शासित सरकारों की तुलना में अधिक प्रगतिशील हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी सरकार को जाना चाहिए और एक भाजपा रहित सरकार को आना चाहिए। यह हमारा नारा है। नरेंद्र मोदी का शुक्रिया।